January 24, 2025

ड्रॉपआउट बच्चों का डाटा तैयार कर फिर पहुंचाया जाएगा स्कूल

Faridabad/Alive News: शिक्षा विभाग के आदेश के बाद शिक्षा अभियान के तहत फरीदाबाद जिले में ड्रॉपआउट बच्चों का डाटा तैयार करने का कार्य शुरू हो चुका है। शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर शहर में सर्वेक्षण किया जाएगा।

इस सर्वेक्षण के जिले में 6 से 19 साल तक के बच्चों का डाटा तैयार किया जाएगा। जिन बच्चों ने किन्ही कारणों से स्कूल छोड़ दिया है। नए शैक्षणिक सत्र में इन बच्चों का दाखिला स्कूलों में फिर से कराया जाएगा।

बता दें कि स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए सभी जिलों में सर्वे कर ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाने के आदेश दिए गए हैं। वही जिला स्तर पर फिलहाल तैयारियां शुरू की जा चुकी है।

क्या कहना है अधिकारी का
सर्वे के आधार पर बच्चों की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद जिन बच्चों ने किसी कारण कारणवश अपनी पढ़ाई छोड़ी थी। उनका स्कूल में फिर से दाखिला कराया जाएगा। इन बच्चों को विशेष परीक्षण दिया जाएगा। इन बच्चों की आयु की हिसाब से विशेष कक्षा लगाई जाएंगी।
-मुनेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी।