January 22, 2025

आंखों के किनारे हैं काले घेरे, इन तरीकों से करें कवर

आंखों के किनारे काले घेरे

Lifestyle/Alive News: आंखों के किनारे काले घेरे जिसे अंडर आई सर्कल या डार्क सर्कल भी कहते हैं, एक बेहद आम समस्या है, जिससे आज के समय में एक बड़ी आबादी परेशान है। इस समस्या के कारण आंखों के नीचे की स्किन डार्क हो जाती है, जो स्किन को डल बनाने के साथ उम्र से बड़ा दिखाती है। डार्क सर्कल किसी भी कारण हो ये जिद्दी अंडर आई सर्कल जल्दी जाने का नाम नहीं लेते हैं।

ऐसे में इंस्टेंट ग्लो के लिए कंसीलर काम आता है जो कि अंडर आई सर्कल को जादुई तरीके से खत्म करता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे डार्क सर्कल होने की वजह और जानेंगे कुछ ऐसे कंसीलर हैक के बारे में, जो आपके अंडर आई सर्कल ऐसे छिपा देंगे, जैसे वे कभी थे ही नहीं।

जरूरी नहीं है कि डार्क सर्कल किसी मेडिकल प्रॉब्लम के कारण हो, ज्यादातर डार्क सर्कल स्ट्रेस और नींद की कमी के कारण होते हैं। कभी-कभी ये जेनेटिक कारणों से भी होते हैं। फिर बढ़ती उम्र के साथ भी डार्क सर्कल बढ़ सकते हैं, क्योंकि आंखों के नीचे की स्किन लूज हो कर पतली होने लगती है, जिससे आंखों के नीचे मौजूद ब्लड वेसल दिखने लगती हैं और एक डार्क लुक क्रिएट करती हैं।

ऐसे करें डार्क सर्कल को कवर
आमतौर पर कंसीलर को आंखों के नीचे उल्टा त्रिकोण बना कर कंसील करना सिखाया जाता है या फिर लोग सीधा कंसीलर लगा कर ब्लेंड कर लेते हैं। लेकिन अगर अंडर आई सर्कल को पूरी तरह गायब करना है, तो सबसे पहले उंगलियों से टैप करके आई क्रीम लगाएं। फिर अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर लें और इसकी एक पतली परत लगाएं। अपनी उंगलियों से ही टैप कर के ब्लेंड करते हुए लगाएं। फिर एक ब्राइटनिंग कंसीलर लगाएं। अब एक डैंप (नमी लिया हुआ) ब्यूटी ब्लेंडर लें और उससे अच्छे से कंसीलर को ब्लेंड करें। फिर ब्रश से हल्का सा फेस पाउडर से टच अप दें। चीक बोन पर हाईलाइटर लगा कर मेकअप लुक कंप्लीट करें।

कंसीलर भी कई प्रकार के होते हैं, जैसे लिक्विड, स्टिक, बाम और क्रीम कंसीलर। डार्क स्पॉट, रेडनेस, पफिनेस, पिगमेंटेशन के अनुसार इनका अलग-अलग इस्तेमाल किया जाता है। अपनी जरूरत के अनुसार कंसीलर का चुनाव करें। लिक्विड कंसीलर डार्क सर्कल के लिए अच्छे होते हैं, स्टिक कंसीलर एक्ने या मुहांसों के डार्क स्पॉट को छुपाने के लिए अच्छे होते हैं, क्रीम कंसीलर लिप्स के पाउट के आसपास लगाएं, जिससे इसे लिफ्ट करते समय ये नेचुरली क्लीन और सुंदर दिखें।