November 6, 2024

आइब्रो के डैंड्रफ से हो गए हैं परेशान, अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे

जब भी डैंड्रफ की बात होती है तो अमूमन यही समझा जाता है कि केवल स्कैल्प पर ही होने वाली समस्या होती है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। स्कैल्प के अलावा भौंहों पर भी डैंड्रफ हो सकता है। ऐसे में अगर आपकी भौंहों पर डैंड्रफ होता है तो इसकी स्किन को रगड़ने पर वह काफी अलग नजर आती हैं। हालांकि, जिस तरह आप स्कैल्प पर मौजूद डैंड्रफ का इलाज करती हैं, ठीक उसी तरह आईब्रो डैंड्रफ पर भी ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है, क्योंकि आई ब्रो आपके चेहरे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे में अगर आई ब्रो पर डैंड्रफ होगा तो यह देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। इतना ही नहीं, जब आप फेस पर मेकअप करती हैं तो आईब्रो पर मौजूद यह समस्या अधिक नजर आती है और यकीनन आप ये बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि आपको किसी के सामने शर्मिंदा होने पड़े। ऐसे में आप चाहे तो इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं।

आमतौर पर जिन लोगों की स्किन काफी तैलीय होती है उन्हें ड्रैंडफ अधिक होता है। इसके अलावा सोरायसिस, एक्जिमा या फिर किसी तरह की एलर्जी के कारण ऐसी समस्या हो जाती है। अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो इस घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं।

नीम का तेल
नीम के तेल में एंटी फंगल और इंटी इंफ्लामेट्री गुण पाए जाते है। इसलिए रूई में थोड़ा सा नीम का तेल लेकर रोजाना भौंहों पर लगाएं। इससे आपको दोबारा भी डैंड्रफ नहीं होगा।

बादाम का तेल
बादाम तेल जिंक, विटामिन्स से साथ फैटी एसिड से भरपूर होता है। जिसका इस्तेमाल करके आप हेल्दी भौहे पा सकते हैं। इसे लगाने के लिए बादाम के तेल को हल्का गर्म करें। इसके बाद इसे उंगुलियों में लगाकर रगड़े फिर इसे हल्के हाथों से भौंहों की मसाज करें। दूसरी दिन साफ पानी से धो लें।

मेथी दाना
मेथी में एंटी फंगल गुण ही नहीं पाए जाते हैं बल्कि इसमें एमिनो एसिड के गुण भी पाए जाते हैं जो आसानी से स्किन के यीस्ट को हटाने में मदद करता है। मेथी को इस्तेमाल करने के लिए रात को थोड़े से पानी एक चम्मच मेथी भिगो दें। इसके बाद दूसरे दिन इसका पेस्ट बना लें और इसे हल्के हाथों से भौंहों पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़े और कुछ मिनट के छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल
यह जेल न केवल आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है बल्कि खुजली और सूजन को भी शांत करता है। यह सबसे अच्छा है अगर आप सीधे ताजी पत्तियों से जेल का उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा जेल को अपनी भौंहों पर रगड़ें और इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर आप इसे ठंडे पानी से धो सकते हैं। भविष्य में अपनी भौंहों को रूसी होने से बचाने के लिए नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें।