January 24, 2025

डालसा ने विभिन्न स्तर पर किया कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चेयरमैन एवं जिला सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर के आदेश अनुसार जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।

आपको बता दें, कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए एक हेल्प डेस्क का संचालन किया गया है। जिसमे मध्यस्थता के लाभ, पीड़ित मुआवजा योजना, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण, मौलिक कर्तव्य और आगामी 14 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी जा रही है। फरीदाबाद में जागरूकता के पश्चात वरिष्ठ नागरिकों को फल भी वितरित किए। इन गतिविधियों के माध्यम से 170 लोग लाभान्वित हुए। इन गतिविधियों में पैनल अधिवक्ता मंजुला अरोड़ा के अलावा चंचल त्यागी मोनिका और सोनम (सक्षम युवा) शामिल रहे।