November 18, 2024

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दलित समाज ने थाने पर किया प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : नंगला पार्ट-2 में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बोर्ड को दबंगों द्वारा उखाडने व उसके बाद उनके चित्र पर कालिख पोतने के मामले में शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को दलित समाज ने थाना सारन पर प्रदर्शन किया। इस मामले में पुलिस ने अभी तक सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

पुलिस विभाग ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए की तीन टीमें लगा रखी है। धरने की अध्यक्षता समाजसेवी अतर सिंह ने की।
धरने में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी अनिल बाबा ने कहा कि घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होना अपने पुलिस विभाग पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन को आरोपियों की गिरफ्तारी तो करनी ही पड़ेगी और अगर शीघ्र ही शेष बचे आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं की गई तो दलित समाज अनुशासित ढंग से ने सिर्फ सडक़ों पर उतरेगा बल्कि आगामी आंदोलन को और भी तेज बनाने की रणनीति तय करेगा।