December 23, 2024

दलित संगठनों ने मंत्री के आवास के बाहर दिया धरना प्रदर्शन, टीचर की गिरफ्तारी की मांग

Hisar/Alive News: हिसार के उकलाना में मंत्री अनूप धानक के अवास के बाहर दलित संगठनो का धरना प्रदर्शन आज भी जारी है मंत्री के घर के बाहर ही दलित संगठनों ने धरना देकर अपनी एक रात गुजारी है दलित नेताओं का कहना है कि अगर उन्हें इन्साफ नहीं मिला तो वे मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में काले झंडे लेकर पहुंचेंगे।

दलित संगठन चाहता है कि बीते दिनों सरकारी स्कूल में दलित छात्र की पिटाई करने वाले टीचर को गिरफ्तार किया जाए।बता दें कि दलित संगठनों ने कल उकलाना शहर में रोष मार्च निकालकर पुतला भी जलाया था।जिसको देखते हुए मंत्री के आवास के बाहर फ़ोर्स भी तैनात कर दी गयी

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, 21 अगस्त को उकलाना के सरकारी स्कूल में एक छात्र ने टीचर की बोतल से पानी पी लिया था। इस मामले पर टीचर ने उसकी पिटाई कर दी थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। फिलहाल इस मामले की जांच DSP कर रहे हैं।