Faridabad/Alive News: फुलेरा दूज पर दक्ष प्रजापति विकास संगठन ने छत्तरपुर के मां कात्यानी शक्तिपीठ मंदिर में तीसरा आदर्श प्रजापति सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण दिल्ली के सांसद रामबीर सिंह बिधूड़ी और रविन्द्र इंद्रराज सिंह ने शिरकत की। विवाह समारोह में आए अतिथियों ने वर-वधू जोड़ो को आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर समाज में प्रबुद्ध कार्य करने वाले लोगों को ‘प्रजापति गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इस कड़ी में फरीदाबाद के समाजसेवी मंगलसेन गोला को गौ रक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दक्ष प्रजापति विकास संगठन ने फूल माला, शोल ओढ़ाकर और ‘प्रजापति गौरव रत्न’ सम्मान देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर दक्ष प्रजापति विकास संगठन के मुख्य संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाबोदिया, अध्यक्ष रतिराम डाबोदिया, मुख्य महासचिव रमेशचंद्र उमरिया, महासचिव कैलाश झाज्जरी, कोषाध्यक्ष विजय अधिवक्ता ने आये हुए अतिथियों को फूल माला, शोल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समारोह में हजारी लाल, बालकिशन राठी, नरेंद्र गोयल, स्वामी दर्शन गिरी जी महाराज, रमेशचंद्र उमरिया, क्लास जरिया, अर्जुन प्रजापति, रतिराम, ब्रह्म प्रकाश जबलिया, अनिल बख्शी, राकेश बजाज, अमर सिंह, ललित मौजूद रहे।