January 22, 2025

डी.ए.वी. स्कूल-37 में ‘युवा संस्कार व यज्ञोपवीत सप्ताह’ के तहत यज्ञ का आयोजन

Faridabad/Alive News: सेक्टर-37 स्थित आर्य समाज डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या दीप्ति जगोता के सानिध्य में ‘केंद्रीय आर्य युवक परिषद’ फरीदाबाद, द्वारा आयोजित ‘युवा संस्कार व यज्ञोपवीत सप्ताह’ के अंतर्गत शनिवार को स्कूल की यज्ञशाला में सभी छात्रों के लिए विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया।

इसमें यज्ञ ब्रह्मा हरिओम शास्त्री ने युवाओं में संस्कार, यज्ञ और यज्ञोपवीत के महत्व के बारे में बताया। श्रीकृष्ण देव आर्य और ओम प्रकाश आर्य ने अपने मधुर भजनों द्वारा ईश्वर का संदेश उपस्थित जनों को दिया।

स्कूल के सभी पर्यवेक्षक सुमीता डे, आदर्श शर्मा, गीता नागपाल, डिंपल भाटिया ने यज्ञ में आए सभी विद्वतजनों का स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के संस्कृत शिक्षक हंसा दत्त शास्त्री द्वारा किया गया। शांति पाठ और जयघोष के साथ यज्ञ का समापन हुआ और इसके तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।