January 23, 2025

डी.ए.वी. पुलिस स्कूल में बच्चों द्वारा रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस

Nuh/Alive News: स्कूली शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के चंहुमुखी विकास के लिए विद्यालय में बच्चों द्वारा एक राजनीतिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विद्यार्थियों ने प्रेस रिपोर्टर व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बनकर अपने विचार प्रस्तुत किये।

प्रेस रिपोर्टर बने विद्यार्थियों ने राजनीतिक पार्टियों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों से ताबड़तोड़ प्रश्नों को पूछा, वहीं दूसरी ओर छात्र राजनेताओं ने भी अपनी पार्टी की नीतियों व कार्यों का वर्णन करते हुए आगामी चुनाव में जीत के बाद, सत्ता में आने के पर किए जाने वाले अपने कार्यो का विवरण दिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने भी बच्चों व अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा देना ही पुलिस लाइन नूंह स्थित डी.ए.वी.पुलिस‌ पब्लिक स्कूल का प्रमुख उद्देश्य है और बच्चों को तनाव मुक्त शिक्षा प्रदान करने में डी.ए.वी. नूंंह अहम भूमिका निभाता रहा है।