December 25, 2024

डी.ए.वी. कॉलेज में व्याख्यान एवं संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन

Faridabad/Alive News : प्राचार्य डा.सतीष आहूजा की प्रेरणा एवं पूूर्ण सहयोग से महाविद्यालय की संस्कृत परिषद ने विभागाध्यक्षा डॉ. दिव्या त्रिपाठी के संचालन में राज्य स्तरीय स्लोकोच्चारण एवं संस्कृत भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। डॉ. उर्मिला अग्रवाल, डॉ. मिथिलेष एवं डॉ. दिव्या त्रिपाठी ने इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक पद को अलंकृत किया।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष, राज्य के मूर्धन्य साहित्यकार विद्धान आचार्य बलदेव राज षान्त संस्कृत सूक्तियों की प्रासंगिकता विषय पर वैदुष्यपूर्ण व्याख्यान से कृतार्थ किया जिससे समस्त सभासद लाभान्वित हुए ष्लोकोच्चारण में कु. रचडी.ए.वी.महाविद्यालय, फरीदाबाद की छात्रा ने प्रथम,  सौम्या के. एल. मेहता महाविद्यालय, फरीदाबाद की छात्रा ने द्वितीय, नेहा राजकीय महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद तथा संतावना पुरस्कार यषिका को मिला।

भाषण प्रतियोगिता में राहुल डी.ए.वी. शताब्दमहाविद्यालय के छात्र को प्रथम, शालू के. एल. मेहता महाविद्यालय, फरीदाबाद महाविद्यालय की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के लिए संस्कृत भाषा के ज्ञान को अनिवार्य बताकर सभी को धन्यवाद दिया।