January 21, 2025

डी.ए.वी. स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ स्थित आर्य युवा समाज डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ वार्ड-36 के पार्षद दीपक यादव, पर्व वशिष्ठ व स्कूल प्राचार्या रीना वशिष्ठ कचरू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दीपक यादव ने कहा कि रक्त की हर बूँद अमूल्य होती है, इससे किसी को जीवन मिलता है। रक्तदान स्वैच्छिक रक्तदाता से ही प्राप्त होता है और रक्त परमात्मा द्वारा दिया गया अमूल्य उपहार है जिससे जीवन प्राप्त होता है और रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है इसलिए रक्तदान अवश्य करे। स्कूल प्राचार्या रीना वशिष्ठ कचरू ने सभी आंगतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि डी.ए.वी. स्कूल बल्लभगढ़ में यह चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों में मानवीय संवेदनाए सामाजिक कार्य हेतु प्रेरणा एवं देश प्रेम की भावना को जाग्रत करना है। रोटरी क्लब, भारतीय स्वाभिमान ट्रस्ट एवं स्थाई योग कक्षा सेक्टर-2 बल्लभगढ़ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर तेजेंदर भरद्वाज प्रेजिडेंट, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद, संजय दुआ सचिव एवं जितेन्दर अरोड़ा, अंकुर सिंह, बहन प्रेमलता, वेदराम सैनी आदि गर्मान्य लोग उपस्थित रहे। रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद रक्तदाताओ को आहार, उपहार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में स्कूल के शिक्षक जयपाल शास्त्री और विकासदीप ने विशेष भूमिका निभाई। शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। आज स्कूल द्वारा संचालित सुकृति प्रोजेक्ट के अंतर्गत गरीब छात्रों की सहायतार्थ छात्रों द्वारा निर्मित आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी व फ़ूड मेला का आयोजन किया गया।