January 23, 2025

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में एम सी स्क्वायर ने दिवाली मेला में अपनी गायकी से बाँधा समां

Faridabad/Alive News:सेक्टर-49 स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में कार्निवाल व दीपावली मेले का भव्य आयोजन हुआ जिसमे बतौर अतिथि विद्यालय के 2015 बैच के पूर्व छात्र और एम.टी.वी. हसल-2.0 के विजेता अभिषेक बैंसला उर्फ़ एमसी स्क्वायर, कौशिक फिजियो क्लिनिक के सी.ई.ओ और निर्देशक डॉ.विनोद कौशिक, विद्यालय की संस्थापक और पूर्व प्रधानाचार्या नीलम भल्ला, अंजू भडाना, जयवीर खटाना एवं शीतल खटाना तथा अन्य गणमान्य लोगो ने शिरकत की |

उत्सव की शुरुआत आर्य समाज की पारंपरिक रीति हवन तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा रिब्बन काटकर की गई । इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा और कलात्मकता का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। इसकी शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई और इसमें विभिन्न प्रकार के एकल और समूह नृत्य और संगीत प्रदर्शन हुए, जिससे माहौल में जीवंतता आ गई। एमसी स्क्वायर द्वारा दी गई प्रस्तुति ने समा बाँधकर दर्शकों को थिरकने के लिए विवश कर दिया | योग, स्टैंड-अप कॉमेडी, बॉलीवुड फैशन शो और शिक्षा की जागरूकता पर केंद्रित एक नुक्कड़ नाटिका ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । खेल, सजावटी सामान, भोजन और झूले कार्यक्रम का आकर्षण रहे । आगंतुकों ने खरीददारी, भोजन और मनोरंजन का भरपूर आनंद लिया।

स्कूल के प्रधानाचार्य राजन गौतम ने बताया की दिवाली मेला संस्कृति और समुदाय का एक आनंदमय उत्सव है | यह उत्सव आकर्षक प्रदर्शन और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह दिवाली मेला अत्यंत उत्साहवर्धक रहा और इसने उपस्थित सभी लोगों पर अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ एवं राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया |