Faridabad/Alive News : टेलिग्राम टास्क देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल पुलिस ने आराेपी काे जोधपुर से निवासी गांव खाबडा खुर्द जिला जोधपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया
फरीदाबाद- बता दे कि ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति ने थाना साइबर सैंट्रल में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके फोन पर कॉल आया और पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया, और ठगो द्वारा उसे टेलिग्राम टास्क पूरा करके पैसे दोगुने करने का लालच दिया। जिसके बाद ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को टास्क दिए गये जिसके लिए उसने 5,29,800 रू विभिन्न ट्रांजेक्सन के माध्यम से ठगों के खाता में भेजे। लेकिन टास्क पूरा होने के बाद भी ठगों द्वारा उसे पास कोई पैसा वापिस नहीं भेजा गया, जिसकी शिकायत उसने थाना साइबर सैंट्रल में दी जिसपर मामला दर्ज किया गया।
थाना साइबर सैंट्रल की पुलिस ने जोधपुर से आऱोपी मांगी लाल निवासी गांव खाबडा खुर्द जिला जोधपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी मांगी लाल ठगों को खात उपलब्ध करवाता था, यह प्रवीन और रंजित से खाता लेकर आगे ठगों के पास भेज देता था। आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले में 3 आरोपी लोकेश, प्रवीन व रंजित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।