April 22, 2025

साइबर पुलिस ने 19 मुकदमो में 39 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार‌ कर बरामद किए 19 लाख 69 हजार 670 रूपए

Faridabad/Alive News: साइबर थाना पुलिस ने एक सप्ताह में 39 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 19 लाख 69 हजार 670 रूपए बरामद किये है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 से 28 मार्च तक फरीदाबाद की साइबर पुलिस ने 19 मुकदमों को सुलझाते हुए 39 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें साइबर थाना एनआईटी के 2, साइबर थाना सेंट्रल के दस व साइबर थाना बल्लभगढ के 7 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लाख 69 हजार 670 रूपए बरामद किए हैं तथा 291 शिकायतों का निस्तारण कर 1 लाख 13 हजार रूपए शिकायतकर्ता को रिफंड कराए हैं, साथ ही 1 लाख 44 हजार 728 रुपए खातों में फ्रिज कराए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में अंकित जायसवाल, आकाश, प्रदीप तिवारी, डोनाल्ड बेंजामिन, साहिल गुप्ता, प्रताप सिंह, मनमीत,सुनील, विष्णु बेनीवाल, यश कुमार, सुखदेव, उत्कर्ष जैन, सुमित, रवि, सोनिंद्र भाटी, सुजल, सौरभ मांझी, वरुण गिरी, बंसीलाल, यश वर्मा, चिरांश, अनिल, आर्यन, रजत, दुर्गेश, मुकेश, सत्तार खान, मधुसूदन, कौशल राजा, विशाल, अभिषेक साहू, गौतम कंसल, श्रीकांत अग्रवाल, कपिल शर्मा, रामकुमार गौतम, जीसान आलम, नदीम हसन, दीपक नाडीवाल व प्रशांत का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि साइबर अपराधी लोगों से टेलीग्राम, वाट्सअप ग्रुप व अन्य माध्यमों से शेयर मार्केट में निवेश का प्रशिक्षण, निवेश एवं आईपीओ में निवेश कराने और मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी कर रहे हैं। लोग लालच में आकर पैसे निवेश कर रहे हैं और फिर ठगों का शिकार बन रहे हैं। इसलिए ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट से बचें।

यह भी देखने में आया है कि लोग बहकावे या लालच में आकर अपना बैंक खाता, दस्तावेजों सहित अपने किसी जानकार या फिर डायरेक्ट ठगों को देते हैं, इन खातों में ठग, पैसे ट्रांसफर कर ठगी करते हैं। पुलिस ने ऐसे खाताधारक गिरफ्तार भी किये हैं क्योंकि उसके खाते में ठगी के पैसे का लेनदेन हुआ है।

फरीदाबाद पुलिस की नागरिकों से अपील है कि अपने खाते को बहकावे या लालच में किसी को भी ना दें अन्यथा जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा।