April 2, 2025

ठगी के मामले में साइबर पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस ने आरोपी काे संगम बिहार दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में भाटिया कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास एक व्यक्ति का कॉल आया जो कथित एसबीआई हेड डिपार्टमेंट से बोल रहा था तथा उसने शिकायतकर्ता के वाट्सअप नंबर पर अपनी आईडी भेजी जिसके बाद उसने बताया कि आपने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम नहीं किए है तथा उन्हें रिडीम करने का तरीका बताया।जिसके बाद www.mysbaapp.in वेबसाइट पर जाकर एसबीआई की एप डाउनलोड करने को कहा फिर एप में क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी भरने को कहा सारी जानकारी भरते हीं शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से कुल 1,53,332 रुपए कट गए। जिस शिकायत पर मामला साइबर थाना बल्लभगढ में दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस ने आरोपी पंकज व सोनू निवासी संगम विहार दिल्ली को संगम विहार दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी ठगों को मोबाइल सीम उपलब्ध कराते थे। मुख्य ठग, पैसे ठगने के उपरान्त ऑनलाइन शॉपिंग के लिए वेबसाइट पर ठगी के पैसों से ऑर्डर करते थे, जिस संबंध में मेल आईडी की आवश्यकता होती है, उस मेल आईडी के लिए गिरफ्तार। आरोपियों द्वारा उपलब्ध कराई गई फर्जी सीम का उपयोग किया गया। आरोपी नशे के आदी है जो नशा पूर्ति के लिए फर्जी सीम उपलब्ध करवाते थे।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है