January 23, 2025

अपने ही खून को कुल्हाड़ी से काटा, शराब के पैसे देने के लिए किया था मना

Haryana/Alive News: हरियाणा में दिन प्रतिदिन खून खराबा बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कलवाका गांव में बेटे ने अपने शराबी पिता को पैसे देने के लिए मना किया तो शराबी पिता ने रात के समय अपने 34 वर्षीय बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी अपनी इस वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक कलवाका गांव निवासी जमशेद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। जिसमे उसने बताया कि उसकी तीन बहेने और तीन भाई हैं सभी की शादी हो चुकी है। उसका बड़ा भाई नवाब बच्चों सहित गांव में ही रहता था। मजदूरी कर अपने परिवार की गुजर बसर करता था। उसका पिता भोबल शराब पीने का आदी है। पिता भोबल हर रोज उनसे शराब के लिए पैसे मांगता था, मगर वह पैसे नहीं देता था।

पिता ने गुस्से में कई बार दी जान से मारने की धमकी

इसी बात को लेकर पिता ने गुस्से में कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। रविवार रात को सभी अपने घर में सोए हुए थे। उसका भाई नवाब भी अपने प्लॉट में चारपाई पर सोया हुआ था। इसी दौरान रात को करीब ढाई बजे पिता भोबल ने भाई नवाब पर सोते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। नवाब की गर्दन पर कुल्हाड़ी से दो-तीन वार किए। हमले में उसके भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

नागरिक अस्पताल में किया गया पोस्टमार्टम

उसे जैसे ही पता चला वह मौके पर पहुंचा। उसने देखा कि उसके भाई नवाब का शव लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर गदपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।