December 27, 2024

मेले की मुख्य चौपाल पर विभिन्न कलाकारों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Faridabad/Alive News: 36 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 3 फरवरी से आगामी 19 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में देश के विभिन्न प्रदेशों सहित विश्व के अलग-अलग देशों से आए कलाकार मुख्य चौपाल व छोटी चौपाल पर अपने लोकगीतों व नृत्य से पर्यटकों का मनोरंजन कर रहे हैं। पर्यटक भी कलाकारों के गीतों व नृत्यों की प्रस्तुति देख लुत्फ उठा रहे हैं।

इसी कड़ी में शुक्रवार को मेले की मुख्य चौपाल पर पंजाब प्रांत के पटियाला लोकनाथ सोसायटी ने सोनी तेरी चाल वे, भांगडा, बोलियां, मेला, जिंदवा, जुगरी, धमाल इत्यादि पर भांगडा नृत्य कर चौपाल पर बैठे पर्यटकों का मन मोह लिया। इसी क्रम में युगांडा देश से आए कलाकारों ने यमा वसी विसा विकास चालू वे… बोल के गीत पर हारवेस्ट डांस की मन मोहक प्रस्तुति दी। जिम्बाब्वे से आए कलाकारों ने फोक डांस, किर्गीस्तान के कलाकारों ने गायन व वादन के साथ, नाइजर से आए कलाकारों ने अपने हाथ से बनाए हुए वाद्य यंत्रों के वादन पर अपनी प्रस्तुति दी। कश्मीर के कलाकारों ने हाल पाल पगरी श्याम राम बुम्रों… बोल के लोकगीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी, जिस पर मौजूद पर्यटकों ने खूब तालियां बजाई।