January 23, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर मैक कॉन्वेंट स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Faridabad/Alive News: शनिवार को एनआइटी-तीन स्थित मैक कॉन्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने कविता, भाषण सहित अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ धवजारोहण के साथ किया गया। स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में पी. डी. मदान, श्रवण कुमार, एमपी तनेजा, एडी भट्ट मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने स्कूल के बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की।

इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी बच्चों को आजादी के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर जवानों की वीर गाथाएं सुनाई। स्कूल की प्रिसिंपल रीता तनेजा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।