November 15, 2024

‘महिला पुलिस दिवस’ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Palwal/Alive News : जिला महिला थाना में रविवार को द्वितीय वाॢषक महिला पुलिस दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि सीजीएम मोना सिंह मौजूद रहीं। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में नप की चेयरपर्सन इंदू भारद्वाज व जिप की चेयपर्सन चमेली देवी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर लघु नाटक प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सरस्वती महिला कॉलेज की छात्राओं ने संसार जब रचाया क्यों बेटियां बनाई विषय पर लघु नाटक प्रस्तुत करते हुए समाज को संदेश दिया।

संदेश देते हुए छात्राओं ने महिलाओं से छेड़छाड़, बाल विवाह, दहेज उत्पीडऩ, बेटियों की पढ़ाई ना होने जैसी कुप्रथाओं पर चोट कर दिल को छू जाने वाले नाटक को प्रस्तुत किया गया। वहीं गुडग़ांव से आये ओशो और पियूषी ने महिलाओं को आत्मरक्षा की जानकारी देते हुए कई तकनीक गुर स्टेज से प्रदर्शित किए। एडवोकेट हरमीत ने महिला अधिकार एवं कानूनी जानकारियां देते हुए बताया कि घरेलू हिंसा किसे कहा जाता है। उन्होंने कहा जब किसी महिला के सम्मान, स्वास्थ्य व गरिमा को खतरा पहुंचे तो इसे घरेलू हिंसा कहा जाता है।

उन्होंने कहा जरूरी नहीं है कि इस तरह की शिकायत महिला स्वयं दे बल्कि समाज में कोई भी ऐसी हिंसा की जानकारी महिला थाने मे स्वयं जाकर या फोन पर दे सकता है। जिसमें पुलिस जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखकर अपनी कार्रवाही करेगी। मंच संचालन करते हुए अल्पना मित्तल ने मंच के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताते हुए यह भी अपील की कि वह अपने अधिकारों का दुरुपयोग नहीं करें।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर, समाजसेवी उर्मिला रावत, कमला पांडे, एडवोकेट हरमीत, डीएसपी अभिमन्यु, रमेश कुमार, सुरेश कुमार व मौजीराम के अलावा महिला थाना प्रभारी कमला देवी, महिला सेल प्रभारी सुशीला देवी, सदर थाना प्रभारी रतन लाल व पीआरओ संजय कुमार सहित इलाके के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।