December 29, 2024

सरकारी स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे सास्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा द्वारा शिक्षा विभाग से तालमेल करके सांस्कृतिक कार्य विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया कि आज सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए जागरूक किया जाएगा। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अधिक से अधिक बच्चे जागरूक होकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का बेहतर क्रियान्वयन का प्रचार प्रसार कर सकें।

सास्कृतिक कार्य विभाग के कलाकार जिला फरीदाबाद के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर -28, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर 5, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर 3, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर 1 (मेट्रो) तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लभगढ़ सेक्टर सेक्टर- 3 में सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विद्यालयों में टीमों का एक एक घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय का नोडल अधिकारी नियुक्त गया है।