January 22, 2025

सीयूईटी यूजी का इस दिन जारी होगा परिणाम, इस तरीके से करे चेक

Education/Alive News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) का परिणाम घोषित करेगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के अनुसार सीयूईटी परिणाम 17 जुलाई, 2023 तक जारी कर दिया जाएगा। एक बार परिणाम जारी होने के बाद, एनटीए आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर सीयूईटी परिणाम लिंक सक्रिय करेगा।

(सीयूईटी यूजी) की अंतिम उत्तर कुंजी बुधवार, 12 जुलाई, 2023 को जारी की गई थी, जहां सभी सत्रों से 400 से अधिक प्रश्न हटा दिए गए थे। परीक्षा अधिकारियों द्वारा गहन मूल्यांकन और जांच के बाद, अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई। एनटीए ने 29 जून, को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) अंडर ग्रेजुएट प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि (सीयूईटी यूजी) के स्कोर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा पात्रता मानदंड, लागू विनियमों, दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुसार स्वीकार किए जाएंगे।

यूजीसी प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि सीयूईटी-पीजी प्रश्न पत्रों और रिकॉर्ड किए गए उत्तरों के साथ अंतरिम उत्तर कुंजी सीयूईटी (पीजी) के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए वेबसाइट nta.ac.in और cuet.nta.nic.in पर चुनौती के लिए उपलब्ध होगी। उत्तर कुंजी चुनौती की अवधि 15 जुलाई को रात्रि 11 बजे तक है।

  • सीयूईटी यूजी रिजल्ट देखने एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध(सीयूईटी यूजी) रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आपका सीयूईटी यूजी परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।