November 23, 2024

सीयूईटी सेकंड फेज की परीक्षा आयोजित, परीक्षार्थियों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ मिली एंट्री

Faridabad/Alive News: शनिवार को जिले में दो सेंटर पर सीयूईटी सेकंड फेज के तीसरे दिन की परीक्षा हुई। परीक्षार्थी स्लॉट-वन की परीक्षा देने सुबह आठ बजे और दोपहर स्लॉट दो बजे से सेंटर पर आने शुरु हो गए। एग्जाम सेंटर के अंदर आने वाले सभी परीक्षार्थियों का आधार कार्ड तथा एनटीए द्वारा जारी एडमिट कार्ड चेक किया गया।

शनिवार को सीयूईटी सेकंड फेज के तीसरे दिन की परीक्षा के लिए कबूलपुर स्थित पीटीएलआर कॉलेज तथा सूरजकुंड रोड़ स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी में आयोजन किया गया। इसके अलावा परीक्षार्थियों को एग्जाम हॉल में पेन और पेपर ले जाने की अनुमति दी गई। लड़कियों के लिए अलग से चेकिंग काउंटर तथा एंट्री गेट की व्यवस्था की गई थी।

करीब 100 परीक्षार्थियों ने सूरजकुंड रोड़ स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी में एग्जाम दी। इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को परीक्षार्थियों को थोड़ी परेशानी हुई। कुछ अभ्यार्थी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स लेकर नहीं आए जिससे उन्हें सेंटर में एंट्री नहीं दी गई। ओरिजिनल डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया।