January 23, 2025

सीयूईटी परीक्षार्थी हेल्प सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं फ्री आवेदन

New Delhi/Alive News: विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा सीयूईटी आवेदन के लिए छात्रों को अब कैफे के चक्कर नहीं लगाने होंगे। मदद के लिए देशभर में हेल्प सेंटर खोले जाएंगे। यह मुफ्त रहेगा। वहां जाकर कोई छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। इन सेंटरों की सूची जल्दी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी की जाएगी।

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। साथ ही बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को सुविधा मिलेगी। इन छात्रों को अभी तक सीयूईटी यूजी के आवेदन के लिए साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ते थे। उन्होंने बताया कि इन सेंटरों की पहचान कर ली गई है।

सभी सेंटरों पर टेक्निकल स्टाफ भी रहेगा जो छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान मदद देगा। बता दें कि सीईटी यूजी के आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। सीयूईटी के जरिए सभी केंद्रीय विद्यालय सहित देश के 100 से ज्यादा विश्वविद्यालय से जुड़े कोर्स में दाखिला दिया जा रहा है।