November 22, 2024

सावन की शिवरात्री पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बोल बम के लगे जयकारे

Faridabad/Alive News : सावन की शिवरात्रि पर एनआईटी एक बी ब्लॉक स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिवरात्रि पर हरिद्वार से कांवड़ भरकर लाए लगभग 110 कांवड़ियों ने शिव गौरी योग में शिवलिंग पर श्रृद्धा भाव के साथ भोलेनाथ को जल अर्पित किया और भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।

क्या कहना है कावड़ियों का
हमें सरकार की तरफ से लगभग सभी सुविधाएं मुहैया कराई गयी थी। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार सभी कांवड़ियों के लिए जगह जगह कैंप लगाए थे। उन कैंपों में हमें लगभग सभी सुविधाएं मिली। इस बार हरिद्वार में भी भक्तों की काफी भीड़ रही। इस बार छोटे बच्चें और महिलाएं कांवड़ लेने पहुंचे थे, जो बिल्कुल नया था।
-तरूण चावला

हमने इस बार पैदल और बाईक के जरिए 700, 800 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय की है। इस दैरान समय पर सरकार द्वारा लगभग सभी सुविधाएं जैसे स्वास्थ्य से जुड़ी हो या खाने पीने से बहुत अच्छा इंतजाम रहा। पुलिस प्रशासन ने भी लोगों का पूरा सहयोग किया। कोरोना के कारण हम दो साल बाद फिर से कांवड़ लेने गए बेहद खुश है।
-अनिल