January 23, 2025

होली पर ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़, कंफर्म टिकट के लिए भटक रहे यात्री

Faridabad/Alive News: होली मनाने के लिए अपने घरों जा रहे लोगों की ओल्ड रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ने लगी हैं। इनमें वह तमाम कामगार शामिल हैं, जो दूसरे राज्यों व शहरों में मेहनत मजदूरी करते हैं। लोगों की वापसी के कारण ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है। रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे है।

यात्रियों को नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
इसके अलावा बहुत सारे रेल यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलने से निराश ही लौटना पड़ रहा है। कई रेल यात्रियों को तो कई दिनों के चक्कर लगाने के बाद भी कंफर्म टिकट मिल पा रहा है। हालांकि, इस तरह की स्थिति होली पर हर वर्ष देखने को मिलती है। हालांकि बहुत से रेलयात्री वापसी टिकट पहले ही करा चुके हैं जिनको कोई परेशानी नहीं हो रही है। वह आसानी से यात्रा कर पा रहे हैं।

वहीं, ज्यादातर परेशानी ऐसे यात्रियों को हो रही है जिन्होंने पहले से टिकट नहीं कराया है। साथ ही कई ऐसे लोग भी हैं जिनको जल्द से जल्द अपने काम में वापस लौटना है। ऐसे में आरक्षण नहीं मिलने पर लोग सामान्य बोगी में किसी तरह सवार हो रहे हैं, और अपने रोजी रोजगार के लिए निकल रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तत्काल टिकट के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी टिकट नहीं मिल पा रहा है। कहीं ना कहीं उनको वापस जाने में परेशानी हो रही है।