April 6, 2025

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा गोष्ठी

Faridabad/Alive News: 5 अप्रैल 2025 को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय, सेक्टर 21C में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में कानून व्यवस्था, यातायात, महिला विरुद्ध अपराध और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

पुलिस आयुक्त ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधकों और अपराध शाखा प्रभारी अधिकारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, और आम जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, संगीन अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और महिला विरुद्ध अपराधों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने की बात की।

मुख्य बातें-
नाका चेकिंग के दौरान वाहनों की सख्त जांच की जाए, विशेषकर ट्रिपल राइडिंग की जाए। पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय से अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। महिला विरुद्ध अपराधों में प्राथमिकता से कार्रवाई की जाए।
शिकायतों पर समयबद्ध और नियमानुसार कार्रवाई की जाए, और शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी नाकाबंदी की जाए। थाना प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी गश्त करें। संगीन अपराधों में साक्ष्य एकत्र कर सख्त कार्रवाई की जाए।
यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

इस बैठक में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवल, पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक जसलीन कौर, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।