April 6, 2025

हवाबाजी के लिए खरीदकर लाया था देसी पिस्टल, क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने आरोपी को अधरा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की पुलिस ने देशी पिस्टल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक प्राईवेट कम्पनी में काम करता है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 4 अप्रैल को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की पुलिस ने अपने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक (उम्र 20) निवासी गांव सरुरपुर गोच्छी कालोनी फरीदाबाद को एक देसी पिस्टल के साथ कुरैशीपुर के मोड के पास गांव सरुरपुर फरीदाबाद एरिया से काबू किया है। थाना मुजेसर में अवैध हथियार की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी दीपक देशी पिस्टल को चंदोसी मुरादाबाद उतर प्रदेश से किसी अज्ञात व्यक्ति से 4 हजार रूपये में खरीद कर लाया था। आरोपी ने पिस्टल हवाबाजी करने के लिए खरीदा था।