December 25, 2024

घर से लापता 17 वर्षीय नाबालिग लडकी को हरदोई उत्तर प्रदेश से तलाश कर क्राइम ब्रांच ने किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने घर से लापता 17 वर्षीय नाबालिग लडकी को तलाश कर परिजनों के हवाले किया है। पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी जिसको लेकर वह बिना बताए घर से निकल गई थी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सारण में एक नाबालिग लड़की के घर से गुम होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना में बताया गया की नाबालिग लड़की 4 मई को अपने घर से बिना बताए निकल गई थी। इस संबंध में थाना सारण में मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश की जा रही थी। मामले में क्राइम ब्रांच KAT द्वारा भी कार्रवाई की जा रही थी। क्राइम ब्रांच ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहयोग से नाबालिग लड़की का हरदोई उत्तर प्रदेश का पता लगाया। जहां से नाबालिग लड़की को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया।

नाबालिग लड़की ने पूछताछ में बताया कि वह परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी जिसको लेकर वह बिना बताए घर से निकल गई थी। नाबालिग लड़की को बाद कार्यवाही परिजनों के हवाले किया गया। परिजनों के द्वारा फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया गया।