December 26, 2024

वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को अपराध शाखा की टीम ने धर दबोचा

Faridabad/Alive News: सेक्टर-56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ईको गाड़ी को गांव तिरवाडा नहूं आरोपी वसीम के मामा के घर से बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में राहुल और वसीम का नाम शामिल है दोनों आरोपी पलवल के गांव आली के रहने वाले है। दोनों आरोपियों को अपराध शाखा टीम ने माननीय अदालत से थाना छायंसा के चोरी के मुकदमें में 1 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ के दौरान एक ईको गाड़ी बरामद की गई है।

आरोपियो ने ईको गाड़ी को गांव छायंसा से चोरी किया था। ईको गाड़ी को गांव तिरवाडा नहूं आरोपी वसीम के मामा के घर से बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों पर पूर्व में 3 चोरी के मुकदमें थाना बीपीटीपी, थाना सेक्टर-58 में दर्ज है। दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।