December 20, 2024

क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध नशा तस्करी के खिलाफ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अरुण है जो यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को अवैध गांजे सहित सूरजकुंड एरिया से काबू कर लिया।

आरोपी के कब्जे से 1.260 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह गांजा वह मेवला महाराजपुर के रहने वाले मनोज नाम के व्यक्ति से लेकर आया है जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है।