December 27, 2024

देसी कट्टे सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News:सेक्टर-85 प्रभारी सब इस्पेक्टर जोगीन्द्र की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सचिन उर्फ सागर राजेन्द्र कॉलोनी खेड़ीपुल का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बजीर पुर रोड सेक्टर-29 के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को मथुरा रेलवे स्टेशन से करीब 3 महिने पहले किसी अंजान व्यक्ति से हवाबाजी करने के लिए 5000 रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में 1 चोरी का मुकदमा दर्ज है। जिसमें आरोपी माननीय अदालत से जमानत पर चल रहा है। आरोपी से पूछताछ में अन्य चोरी के मुकदमों का खुलासा हुआ है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी से अन्य खुलासा मुकदमों में बरामदगी के लिए पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ की जाएगी।