April 20, 2025

क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने किया बेलजम्पर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने किया बेलजम्पर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने लूट के मामले में अदालत से बेल पर चल रहे बेलजम्पर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दर्शन निवासी शिव कालोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद का रहने वाले है। आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने शिव कालोनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 अप्रैल 2022 को आईएम चौक से मुजैडी रोड टी ग्रीन ब्लेड के पास ईट व पत्थर सड़क पर डालकर वाहन चालकों को लूटने का प्रयास किया था। क्राईम ब्रांच ने जिनको मौके पर गिरफ्तार किया था।

इस लूट के मामले में थाना सदर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार थे, जिसमें दर्शन, सागर और गुलशन उर्फ गिल्लौ का नाम शामिल था। आरोपियों से पुलिस ने बटनदार चाकू व डंडे बरामद किए थे। आरोपी करीब एक साल पहले अदालत से बेल पर था। जो अदालत से बेल के बाद लगातार गैर हाजिर चल रहा है।