Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी काे आसियाना फ्लैट सेक्टर-56 से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिमांशु निवासी भीम बस्ती ने पुलिस चौकी सेक्टर -16 में दी अपनी शिकायत में बताया कि 7 सितंबर 2023 को वह अपनी मोटरसाइकिल पर लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर -16 गया था, वह अपनी मोटरसाइकिल मंदिर के बाहर खड़ी कर खुद अंदर चला गया तथा जब बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। हिमांशु की शिकायत पर थाना सेक्टर-17 में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की पुलिस ने मुकीम निवासी भरतपुर राजस्थान गांव लुहींगा कलां नूंह को नजदीक आसियाना फ्लैट सेक्टर-56 फरीदाबाद से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदी है तथा मजदूरी करता है। मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में था, जिसको बेचने के बाद पैसों से अपने नशा की पूर्ति करता था। आरोपी ने पूछताछ में एक और मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया है। इस संबंध में थाना सेक्टर-58 में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।