January 23, 2025

क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने देसी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देस कट्टा बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रदीप उर्फ पड्डा(25) गांव आजनोत जिला मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान डबुआ मंडी से काबू किया है। आरोपी पर पूर्व में चोरी व अवैध हथियार के मामले दर्ज है। जिन में आरोपी जमानत पर चल रहा है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।