Faridabad/Alive News : घर से लापता युवती को क्राइम ब्रांच सेक्टर 16 ने अपने गुत सूत्रों से प्राप्त सूचना से मऊ जिला उत्तर प्रदेश का पता लगाया और परिजनों के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक लापता लड़की के पिता ने पुलिस चौकी सेक्टर-16 में एक शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी लडकी कॉलेज में पढ़ती है जो घर से बिना बताए निकल गई है। जिसपर मामला दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी।
मामले में क्राइम ब्रांच KAT व पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अपने गुत सूत्रों से प्राप्त सूचना से मऊ जिला उत्तर प्रदेश का पता लगाया। जहां से लडकी को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया।
लडकी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी जिसके कारण वह बिना बताए घर से निकल गई थी। जिसको परिजनों के हवाले किया है।