January 22, 2025

घर से लापता 6 वर्षीय नाबालिग को क्राइम ब्रांच ने तलाश कर परिजनो को सौंपा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-11 की टीम ने घर से लापता नाबालिग लडके को एनआईटी एरिया से तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नाबालिग बच्चा अपने घर से बिना बताए निकल गया था जिसकी परिजनों के द्वारा काफी तलाश की गई। बच्चे के नही मिलने पर परिजनों के द्वारा पुलिस चौकी सेक्टर-11 में 06 वर्षीय नाबालिक लडके के गुम होने की एक सूचना दी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-8 में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लडके की तलाश की जा रही थी।

जिसके लिए चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम नियुक्त की। काफी तलाशी के बाद नाबालिग लड़के का पता एनआईटी का चला जिसको बरामद किया गया।जिसके बयान सीडब्ल्यूसी के सम्मुख कराए गए। जिसके ब्यान से पता चला की वह अपनी मर्जी से चला गया था। पुलिस टीम ने परिजनो को उनके बच्चो का ध्यान रखने की हिदायत दी। बच्चे के परिजनो ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।