December 23, 2024

क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी से अवैध हथियार के साथ मोटरसाइकिल की बरामद

क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम मोनू है और वह किरावली गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह शादी में वेटर का काम करता है। उसने अवैध हथियार को आगरा उत्तरप्रदेश से किसी नामपता नामालूम व्यक्ति से 7500 रुपए में खरीदा था। आगे पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने माह नवम्बर में BMW शोरूम मेवला महाराजपुर के सामने से एक मोटरसाइकिल को चोरी किया था, जिसके द्वारा चोरीशुदा मोटरसाइकिल को पटेल चौक SGM नगर से बरामद कराया है।

अपराधिक रिकार्ङ अनुसार आरोपी पर चोरी के 3 मुकदमे फरीदाबाद के थाना SGM नगर, सुरजकुंङ व शहर बल्लभगढ में दर्ज है।