December 23, 2024

अदालत से गैरहाजिर आरोपी 13 साल बाद गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार की टीम ने लड़ाई झगड़े के मुकदमे में अदालत से गैरहाजिर चल रहे आरोपी को 13 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आदर्श कॉलोनी निवासी ईश्वर सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ वर्ष 2012 में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने किसी व्यक्ति के साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट की थी। आरोपी वर्ष 2017 से अदालत से गैर हाजिर चल रहा है जिसे अदालत द्वारा पीओ घोषित किया गया।

आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े के तीन मुकदमे दर्ज है। आरोपी ने बताया कि वह अदालत के आदेशों के बावजूद काफी समय से उस मुकदमे से गैर हाजिर चल रहा था। पुलिस ने 13 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। अदालत में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।