Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच एनआईटी की पुलिस ने छीना-झपटी के मामले में एक आरोपी काे गांधी कॉलोनी के.सी. रोड, टाउन नंबर 5 से गिरफ्तार किया है। आरोपी नशा करने का आदी है, नशा पूर्ति के लिए उसने अपने एक साथी के साथ 18 मार्च को रात के समय सरकारी क्वार्टर के पास एक साइकिल सवार को धक्का देकर उसका पर्स छीनकर भाग गए थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 मार्च को श्याम सिंह निवासी गांधी कॉलोनी फरीदाबाद ने थाना एसजीएम नगर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 18 मार्च को रात करीब 10:15 बजे वह एनआईटी 4 के सरकारी क्वार्टर से कोडी कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर साइकिल से जा रहा था, वहां दो लड़के खड़े हुए थे जैसे ही वह उनके आगे से निकाला तो उन्होंने उसको धक्का दे दिया जिस पर वह साइकिल सहित नीचे गिर गया और वे लड़कों उसकी पेंट की पिछली जेब से उसका पर्स निकाल कर भाग गए, उसके पर्स में 10हजार व अन्य कागजात थे, जिसकी शिकायत पर थाना एसजीएम नगर में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच एनआईटी की पुलिस ने आरोपी दीपक उर्फ टीटू निवासी गांधी कॉलोनी के.सी. रोड, टाउन नंबर 5 से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नशा करने का आदी है, नशा पूर्ति के लिए उसने अपने एक साथी के साथ 18 मार्च को रात के समय सरकारी क्वार्टर के पास एक साइकिल सवार को धक्का देकर उसका पर्स छीन कर भाग गए थे। आरोपी के साथी की जानकारी व बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।