December 23, 2024

क्राइम ब्रांच KAT ने करीब तीन महीने से लापता युवक को नोएडा से किया बरामद

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच KAT और छांयसा की टीम ने करीब 3 महीने से लापता 28 वर्षीय युवक को तलाश किया है। पूछताछ में सामने आया कि युवक ने अपने दोस्तो से 10 लाख रूपए उधार लिए थे जिसे वह चुका नही पा रहा था, तो वह नोएडा चला गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 अप्रैल 2024 को थाना छांयसा में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसका पति 25 अप्रैल से लापता है और उन्होंने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु वह कहीं नहीं मिला, जिसपर थाने में मुकदमा दर्ज करके युवक की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। इस मामले में क्राइम ब्रांच KAT और छांयसा थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी तथा गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर युवक के नोएडा में होने का पता लगाया और उसे तलाश कर बरामद कर लिया।