April 8, 2025

क्राईम ब्रांच ने शराब तस्कर और जुआरियाें पर की बड़ी कार्रवाई, 71 आराेपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच की पुलिस ने अवैध शराब और जुआरियाें पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1824 पव्वे व 62 अध्धा शराब देसी, 6 लीटर कच्ची शराब, 48 कैन बियर, 2 पव्वे व 2 अध्धा अंग्रेजी शराब बरामद और 36 जुआरी काबू कर, 39710 रुपए बरामद किये है। पुलिस ने अवैध शराब रखने वालों व जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए 71 आरोपियों को काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हैं बताया कि फरीदाबाद पुलिस के विभिन्न पुलिस थानों, पुलिस चौकी व क्राईम ब्रांच की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब रखने के मामले में 35 आरोपियों को काबू कर 1824 पव्वे व 62 अध्धा शराब देसी, 6 लीटर कच्ची शराब, 48 कैन बियर, 2 पव्वे व 2 अध्धा अंग्रेजी शराब बरामद की है इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने व सट्टा खाईवाली करने के मामले में 36 आरोपियों को काबू कर 39710 रुपए बरामद किए हैं।