May 8, 2025

देसी कट्टा सहित आरोपी को क्राईम ब्राच डीएलएफ ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राईम ब्राच डीएलएफ ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले भी चोरी व अवैध हथियार रखने के 6 मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्राच डीएलएफ पुलिस ने आरोपी विनोद (उम्र 22) निवासी गांव जसाना तिगांव फरीदाबाद को धीरज नगर फरीदाबाद से काबू कर एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओ में मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी नशा करने का आदी है व देशी कट्टा अपने गांव से किसी दोस्त से लेकर आया।