Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने आरोपी करण निवासी गांव भाखरी फरीदाबाद थाना डबुआ में वर्ष 2023 के लड़ाई झगड़ा व हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर लिया था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी में बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से पता चला कि उसके पास एक अवैध पिस्टल व एक कारतूस है, जिसको उसने पाली के पहाड़ियों में झाड़ियां में छिपाकर रखा है, जिस पर अपराध शाखा ने आरोपी की निशानदेही पर पाली की पहाड़ी में पत्थर के नीचे से एक सफेद पॉलिथीन में लिपटी हुई एक देशी पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया गया, इस संबंध में थाना डबुआ में अवैध हथियार की धाराओं के तहत मामला किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ की जाएगी। वह हथियार को कहां से और कब लेकर आया था। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड या नही है।