January 4, 2025

क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने एक आरोपी को करीब 235 किलो पटाखें के साथ किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: भूपानी थाना क्षेत्र से 235.200 किलोग्राम पटाखें सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने अवैध पटाखें सहित एक आरोपी को सेक्टर-87 से काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अंशुल फरीदाबाद के सेक्टर-87 का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-87 से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 235.200 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए है।

आरोपी के खिलाफ थाना भूपानी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने दीवाली के मौके पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अपने फ्लैट पर दीवाली से पहले ही प्रतिबंधित पटाकों का स्टॉक कर लिया था, ताकि दीवाली पर उनको बेच कर ज्यादा धन कमा सके। आरोपी पलवल के किसी अनजान व्यक्ति से 60 हजार रुपए में पटाखे खरीद कर लाया था।

आरोपी पहले एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था। नौकरी छुट जाने पर आरोपी ने अधिक पैसे कामने के लिए पटाखे खरीदे थे। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।