December 24, 2024

शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने 38 बोतल के साथ किया काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ कप्तान सिंह की टीम ने शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को एनएचपीसी चौक के पास से जुपिटर स्कूटी सहित काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम विनोद है आरोपी संतोष नगर सराय ख्वाजा का रहने वाल है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से एनएचपीसी चौके के पास से जुपिटर स्कूटी सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी शराब की 37.5 बोतल मार्का मस्ताना बरामद की गई है।

आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आय़ा कि आरोपी मजदूरी का काम करता है और नशा करने का आदी है। आरोपी ने पैसे कमाने के लालच में आकर ठेको से शराब की पेटी खरीद ली थी औऱ शराब को फुटकर में बेचकर पैसे कमाना चहाता था। आरोपी पर पूर्व में भी 3 मामले शराब तस्करी के दर्ज है। आरोपी शराब को करीब 4500 रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी के साथ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।