January 14, 2025

क्राईम ब्रांच बी.पी.टी.पी ने दबौचा मोटर साइकिल चोर

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच बी.पी.टी.पी व ए.एस.आई विजय कुमार ने एक आरोपी सुमित पुत्र सुरेश निवासी सिकंद्रा राउ जिला अलीगढ यू.पी हाल निवासी 711 सै10 हाउसिंग बोर्ड फरीदाबाद को विषेश सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है। पकडे गये आरोपी से थाना सैन्ट्रल की मोटर साइकिल चोरी की एक वारदात को सुलझाया गया है।

क्राईम ब्रांच बी.पी.टी.पी ने बताया कि उपरोक्त आरोपी ने दो दिन पहले सै 15ए से मोटर साइकिल चोरी की थी। आरोपी नशे का आदि है व यू.पी में व एन.सी.आर में पहले भी मोटर साइकिल चोरी व घरों की चोरी की वारदात में जेल जा चुका है। पकडे गये आरोपी से चोरी हुई मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है।