May 17, 2025

चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम मौसम और सोनू कुमार है। आरोपी पर पूर्व में चोरी के तीन मामले गुरुग्राम में दर्ज हैं। आरोपी सोनू कुमार को थाना पल्ला के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में एक फोन व 73 सौ रूपये नगद बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मौसम और सोनू कुमार का नाम शामिल है। आरोपी मौसम कुमार नहूं जिले के गांव टपक्कन का तथा आरोपी सोनू कुमार फरीदाबाद के गांव सैहतपुर पल्ला का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी मौसम को थाना सराय ख्वाजा के वाहन चोरी के मामले में गुरुग्राम एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी किए गए ऑटो की निशानदेही कराई गई है। आरोपी पर पूर्व में चोरी के तीन मामले गुरुग्राम में दर्ज हैं। आरोपी सोनू कुमार को थाना पल्ला के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में एक फोन व 73 सौ रूपये नगद बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।