Faridabad/Alive News : अपराध शाखा सेक्टर-65 टीम ने दो भाईयों को अवैध हथियार सहित अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। दोनों से तीन मोटरसाइकिल सहित 75 हजार रुपए की नगदी बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 मार्च को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम को गुप्त सूत्रों से आकाश निवासी गांव दुधौला पलवल के पास अवैध हथियार होने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने आकाश को आईएमटी एरिया से देसी कट्टा सहित काबू किया गया। जिस संबंध में थाना सदर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार का मामला दर्ज किया गया।
आरोपी आकाश से पूछताछ में सामने आया कि वह देसी कट्टे को अलीगढ़ से किसी व्यक्ति से 5 हजार में खरीद कर लाया था। आरोपी से वाहन चोरी के 3 मामले का खुलासा हुआ है। जिसपर अपराध शाखा की टीम ने आरोपी की निशान देही पर 3 मोटरसाइकिल बरामद की है। इस संबंध में थाना सदर बल्लबगढ़, बीपीटीपी व सेक्टर-8 थाने में मामले दर्ज है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर पलवल व फरीदाबाद में 25 मामले चोरी व अवैध हथियार के दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में पता चला की उसका भाई भी उसके साथ अलीगढ़ से देसी कट्टा खरीद कर लाया था।
इस सूचना पर अपराध शाखा पुलिस ने 13 मार्च को आरोपी पवन निवासी गांव दुधौला पलवल को बल्लबगढ बस स्टैण्ड से काबू किया है। जिसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार से संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
पवन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपने भाई आकाश के साथ अलीगढ़ से किसी अज्ञात व्यक्ति से 5 हजार रुपए में देशी कट्टा खरीद कर लाया था। वह चोरी का सामान आगे बेचता है। उसके ने उदयबीर और अरुण से चोरी के पशु खरीदे थे। जिनको आगे उसने मुनाफे पर बेच दिया था। आरोपी से तीन मामलों में नगद 75 हजार बरामद किए गए है। जिनके संबंध में थाना धौज, सदर बल्लबगढ, सेक्टर-58 पशु चोरी के मामले दर्ज है।
आरोपी की पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ है कि उसने एक स्नैचिंग की चैन को खरीदा था जिसको आगे मुनाफे पर बेच दिया जो पैसे उसने खर्च कर दिए। चैन स्नैचिंग के संबंध में थाना एसजीएम नगर में मामल दर्ज है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी आकाश पर पलवल व फरीदाबाद में 12 मामले चोरी व अवैध हथियार के दर्ज है।