December 27, 2024

वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने अलग अलग स्थान से किया काबू

Faridabad/Alive News:वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गस्त के दौरान बाई-पास रोड सेक्टर-37 से काबू किया है।बता दें कि दोनों आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है जो कि आरोपियों ने पलवल के शहर थाना क्षेत्र से चोरी की थी ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में नवीन और सचिन उर्फ राजा का नाम शामिल है। दोनों आरोपी नवीन गांव अंनगपुर के रहने वाला है। आरोपी नवीन को क्राइम ब्रांच टीम ने गस्त के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल सहित बाई-पास रोड़ सेक्टर-37 से काबू किया है। आरोपी से बरामद चोरी की मोटरसाइकिल आरोपी ने पलवल के शहर थाना क्षेत्र से चोरी की थी। जिसके संम्बंध में आरोपी क खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में संबंधित धारों में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में थाना सुरजकुण्ड के चोरी का मामले का खुलासा हुआ है जिसमें आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा आरोपी नवीन को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से दाना पानी पार्क सेक्टर-3 गुरुग्राम कैनाल के पास से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोटरसाइकिल को दिल्ली में किसी व्यक्ति से 7000रुपए में प्रयोग करने के लिए खरीद कर लाया था।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में थाना सुरजकुण्ड औऱ एनआईटी में चोरी के मुकदमें दर्ज है। आरोपी ऑटो ड्राइवर का काम करता है। आरोपी को अन्य मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।