January 21, 2025

जुआ खिलाने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने जुआ खिलाने वाले दोनों आरोपियों अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 30500 नगद बरामद किया है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में तूफानी और शिव कुमार का नाम शामिल है। आरोपी तूफानी सूर्य विहार, आनंदपुर तथा आरोपी शिवकुमार ऐसी नगर का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी तूफानी को दुर्गा बिल्डर इस्लामपुर रोड, पल्ला से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 10200/-₹ बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में जुआ खिलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

दूसरे आरोपी शिवकुमार (26) को अपराध शाखा का टीम ने रेलवे स्टेशन बल्लबगढ़ एरिया से जुआ खिलाते हुए काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 20300/-नगद बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ जुआ खिलाने की धाराओं में सिटी बल्लभगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी जुआ खिलाने के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियो से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की गई है।